News: Mission Aryavart:  मिशन आर्यावर्त्त की वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

मिशन आर्यावर्त्त का संकल्प
ऋषि दयानंद के स्वपनों को वेद के आधार पर साकार करने के लिए संकल्पित है

विशेष:- इस वेबसाइट में अपलोड सभी भजन व सुविचार सिर्फ वैदिक विचारधारा के प्रचार व प्रसार के लिए हैं। मिशन आर्यावर्त्त इसके कोई downloading चार्ज नही ले रहा है। यदि आपको किसी भी भजनोपदेशक के गीत पसन्द आएं तो उनको आप हमसे संपर्क करके अपने कार्यक्रमों में अवश्य बुलाएं। "धन्यवाद- दीक्षेन्द्र आर्य"

नमस्ते आर्यजन
मिशन आर्यावर्त्त की वेबसाइट पर आपका स्वागत है

आर्यजन हमने मिशन आर्यावर्त के WHATSAPP न्यूज़ बुलेटिन को शुरू किया है। जिसका बहुत सुंदर रिस्पॉन्स मिला।अब तक लगभग 48 हजार WHATSAPP बर पर हर सप्ताह हम इसको शेयर करते हैं। इसके माध्यम से हम देश दुनिया में आर्य समाज के सकारात्मक स्वरूप को ले जा रहे हैं। आर्य समाज कार्य तो बहुत कर रहा है परन्तु उसको सामूहिक रूप से प्रसारित नहीं कर पा रहा।इस बुलेटिन के माध्यम से हम सम्पूर्ण आर्य जगत की गतिविधियों को शामिल करके दुनिया भर के आर्यों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
अभी इस बुलेटिन को सप्ताह में सिर्फ एक दिन प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। जोकि मिशन आर्यावर्त्त न्यूज़ बुलेटिन के डायरेक्टर ब्र. दीक्षेन्द्र आर्य की आवाज में 5 से 10 मिनट का ऑडियो होता है जिसको अधिकांश 3 MB की MP3 FILE में WHATSAPP पर व्यक्तिगत व ग्रुप में शेयर किया जाता है। यह अब तक का आर्य समाज द्वारा सोशल मीडिया पर किया जा रहा सबसे सार्थक व परिणाममूलक कार्यक्रम है। जिसकी सब जगह प्रसंशा हो रही है।

आर्य विचार मंथन, मेरे सात सवाल मिशन आर्यावर्त्त का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम

हमारी भजनोपदेशक व संपादक टीम

मिशन आर्यावर्त्त
से जुड़ने के लिए क्या करें

इससे जुड़ने के लिए आपको निम्न दो कार्य करने होंगे:

  • आपको अपना WHATSAPP नम्बर अपना नाम व स्थान लिख कर हमारे पास व्यक्तिगत रूप से हमारे WHATSAPP नम्बर 9468165946 या 9354840454 भेजना है।
    ताकि आपको निरंतर बुलेटिन मिलता रहे।
  • आपको अपना समाचार फोटो के साथ व संक्षिप्त जानकारी के साथ हमारे WHATSAPP नम्बर पर भेजना है। ताकि हम उसको WHATSAPP बुलेटिन में शामिल कर सकें। इनको आप ग्रुप में पोस्ट न करके सीधे हमारे WHATSAPP पर पोस्ट करेंगे।